बोकारो में बंगाली समुदाय की महिलाओं ने सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा को दी विदाई, की सदा सुहागन रहने की कामना
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 24, 2023, 2:04 PM IST
बोकारोःः विजयादशमी को लेकर सभी जगह मां दुर्गा की आराधना में लोग लीन है. बंगाली समुदाय के लिए आज के दिन का एक अलग ही महत्व है. बोकारो में सुहागिन महिलाएं सुबह से ही मंदिरों में पहुंचकर मां को सिंदूर लगाकर सिंदूर खेला में शामिल हो रही हैं. पारंपरिक लाल पाड़ वाली सफेद रंग की साड़ी में सजी-धज्जी महिलाओं ने पहले मां दुर्गा को सिंदूर अर्पित किया. फिर एक दूसरे को सिंदूर लगाकर 'सिंदूर खेला' का रस्म निभाया. रस्म के दौरान महिलाओं ने एक-एक कर मां दुर्गा की आरती की और अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना की. सुहागिन महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर मां से सुहागन रहने की कामना की. चास मेन रोड स्थित बड़ा दुर्गा पूजा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भारी भीड़ है. मान्यताओं के अनुसार, मां दुर्गा 10 दिन के लिए अपने मायके आती हैं, जिसे दुर्गा पूजा के रूप में मनाया जाता है और जब वह वापस जाती हैं तो उनकी विदाई में उनके सम्मान में सिंदूर खेला की रस्म की जाती है.