Video: दिनदहाड़े महिला गिरोह के द्वारा चोरी, BCCL मैनेजर के आवास को बनाया निशाना - dhanbad news
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद: जिले में दिनदहाड़े महिला गिरोह के द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. दोपहर होने के बाद जब चारों ओर सन्नाटा होता है तो यह बंद पड़े घर के ताले तोड़कर घुस जाती हैं और घर में रखा कीमती सामान लेकर रफूचक्कर हो जा रही हैं. ताजा मामला सरायढेला थाना क्षेत्र के स्टील गेट स्थित सीसीडब्ल्यू कॉलोनी का है. सीसीडब्ल्यू कॉलोनी के क्वार्टर नम्बर डी/13 के रहने वाले गौरव श्रीवास्तव के घर में दोपहर करीब 12:00 बजे महिलाओं के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. गौरव श्रीवास्तव बीसीसीएल सीसीडब्ल्यू वाशरी डिवीजन के हेड क्वार्टर में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. वह घर पर अकेले रहते हैं. दोनों महिलाओं द्वारा चोरी की यह वारदात घर में रखे पुराने मोबाइल में सेव हो गई है. गौरव श्रीवास्तव ने घर की सुरक्षा के लिए पुराने मोबाइल के कैमरे को छिपा कर लगा रखा था. महिलाओं ने घर के अलमीरा में रखें सामानों को ढूंढना शुरू किया. जो भी कीमती सामान हाथ लगा, महिलाएं उसे लेकर चलती बनी. हालांकि चोरी की इस घटना में ज्यादा संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ है. आर्टिफिशियल गहने ही महिलाएं ले जाने में कामयाब रही.