धनबाद में सुहागिनों ने रखा करवा चौथ का व्रत, अमर सुहाग का मांगा वरदान
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबादः कोयलांचल में अखंड सुहाग के पर्व करवा चौथ पर सुहागिनों ने गुरुवार को सोलह शृंगार कर निर्जला वर्त रखकर पति की लम्बी उम्र के लिए कामना की. घर-परिवार की सुख-शांति और उन्नति और अमर सुहाग की कामना को लेकर महिलाओं ने निर्जला व्रत किया (Women celebrated Karva Chauth in Dhanbad). झरिया पंजाबी मोहल्ला में सुहागिनों ने पूजा-अर्चना की और एक समूह में बैठकर महिलाओं ने चौथ माता की कथा सुनी. पति के स्वस्थ, सुखद और लम्बी उम्र के लिए करवा चौथ माता की करवों के साथ विशेष पूजा-अर्चना कर प्रार्थना की. देर शाम को पूजा करने के बाद व्रतधारी महिलाओं ने चलनी में दीपक रखकर अपने सुहाग और चांद का दर्शन किया. पर्व को लेकर घरों में महिलाओं ने सुबह से तैयारियां शुरू कर दी थी. बाजार में भी करवे, चूड़े व सुहाग के सामान आदि की खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ देखी गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST