बोकारो में पूरा का पूरा परिवार गायब, पुलिस जांच में जुटी - bokaro news
🎬 Watch Now: Feature Video
बोकारो: चास के शिवशक्ति कालोनी में रहकर प्रिंटिंग प्रेस चलाने वाले राजेश लाहा(42) पत्नी, दो बेटों और भतीजे के साथ लापता है (whole family missing in Bokaro). सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इन सभी के पास मौजूद मोबाइल स्वीच ऑफ मिल रहा है. जानकारी के मुताबिक राजेश अपने घर का निर्माण करा रहा था. जिस करण वह भाड़े के घर में तीन वर्षों से रहता था. राजेश 22 नवंबर को मकान मालिक को शादी समारोह में जाने की बात कह कर निकला था. लेकिन जब पूरा परिवार नहीं लौटा तो इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने चास पुलिस को लिखित आवेदन के माध्यम से दी. चास थाने में इस बाबत आवेदन दिया गया तो वहां से पुलिस अधिकारी जांच के लिए आए. मकान मालकिन के साथ- साथ पुलिस वालों ने आस- पड़ोस से भी जानकारी ली. मकान मालिक के द्वारा बताया गया कि इन लोगों की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और ना ही कोई लेन-देन था. पूरे परिवार के गायब होने से मकान मालिक सहित पूरे मोहल्ले वासी हैरान और परेशान हैं. चास थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है कि आखिर पूरा परिवार कहां है और गायब होने की वजह क्या है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST