Video: घाघीडीह जेल में कैदी विश्वनाथ सोरेन की आत्महत्या मामले की जांच की मांग, आदिवासी संगठन ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन - jamshedpur news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 9, 2023, 5:19 PM IST
जमशेदपुर: 29 सितंबर को जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में विश्वनाथ सोरेन की आत्महत्या का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. स्थानीय आदिवासी संगठन पीड़ित परिवार के साथ आकर इस मामले की जांच की मांग कर रहे हैं. इस मामले को लेकर सोमवार को पीड़ित परिवार के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जमशेदपुर उपायुक्त के पास पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि इस मामले की जांच कराई जाए. साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजे के तौर पर 20 लाख रुपये दिए जाएं. इतना ही नहीं, जब तक पूरे मामले की जांच नहीं हो जाती, तब तक घाघीडीह जेल के जेलर और अन्य अधिकारियों को हटाया जाए. इस संबंध में पीड़ित परिवार के साथ पहुंचे डेमका सोय ने कहा कि विश्वनाथ सोरेन ने आत्महत्या नहीं की है. बल्कि उसकी हत्या की गयी है. साक्ष्य छुपाने के लिए इसे आत्महत्या का रूप दिया गया है. जेल में उन्हें बुरी तरह पीटा गया और उनकी मौत के बाद इसे आत्महत्या का रूप दे दिया गया. उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना की जांच होनी चाहिए और पीड़ित परिवार को सम्मानजनक मुआवजा मिलना चाहिए.