Video: मुहर्रम कमिटियों की ओर से झुमरी तिलैया शहर में निकाला गया आकर्षक ताजिया और जुलूस - ranchi news
🎬 Watch Now: Feature Video
कोडरमा: मातमी पर्व मुहर्रम कोडरमा में भी पूरी अकीदत के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर झुमरी तिलैया में विभिन्न मोहर्रम कमिटियों की ओर से आकर्षक ताजिया और जुलूस निकाला गया. कमिटी के लोग पूरे शहर का भ्रमण करने के बाद झंडा चौक पर जमा हुए. मुहर्रम को लेकर जहां हर तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, वहीं झुमरी तिलैया के झंडा चौक पर भारी सुरक्षा के बीच मुहर्रम कमेटियों की ओर से परंपरागत हथियारों के खेल का प्रदर्शन किया गया. मुहर्रम जुलूस के दौरान 'या अली या हुसैन' के नारे भी खूब गूंजते रहें. इधर, मुहर्रम कमिटी की ओर से निकाले गए ताजिया और जुलूस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. एसपी प्रवीण पुष्कर की मौजूदगी में भारी संख्या में पुलिस बल के जवान झंडा चौक पर मौजूद थे. झुमरी तिलैया में भादोडीह, असनाबाद, झलपो, भंडरवा समेत अन्य मुहर्रम कमेटियों की ओर से जुलूस निकाला गया.