Video: मां शैलपुत्री की आराधना और कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रि शुरू, भव्य तरीके से सजाया गया है रांची में मां का दरबार
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: कलश स्थापना और मां शैलपुत्री की आराधना के साथ शक्ति उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र शुरू हो गया है. राजधानी रांची के देवी मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया है. वहीं अलग-अलग दुर्गा पूजा समितियों द्वारा दुर्गोत्सव की तैयारी चरम पर है. शारदीय नवरात्र दुर्गोत्सव 2023 के पहले दिन आज रांची सहित राज्यभर के पूजा पंडालों में पूरे विधि-विधान से कलश स्थापना के साथ-साथ मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जा रही है. पुरोहितों के अनुसार मां शैलपुत्री के स्वरूप और उनकी आराधना से जातक की सभी मनोवांछित इच्छाएं पूरी होती है. पुरोहितों के अनुसार शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. मां भगवती जब पर्वतराज हिम के घर जन्म ली, तब वह शैलपुत्री कहलाईं. ऐसी मान्यता है कि पूरे भक्तिभाव से विधिपूर्वक मां दुर्गे के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की आराधना करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. कन्याएं, योग्य वर के लिए, विद्यार्थी अच्छी शिक्षा-दीक्षा के लिए तो गृहस्थ लोग धन संपत्ति, सुख और समृद्धि के लिए मां शैलपुत्री की आराधना करते हैं.