Video: कोडरमा में मंत्री बन्ना गुप्ता का जनसुनवाई कार्यक्रम, लोगों की समस्याओं के निष्पादन का अधिकारियों को दिया निर्देश - etv news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 21, 2023, 9:56 PM IST
कोडरमा: जिले की कांग्रेस कमेटी की ओर से कोडरमा के झुमरी तिलैया में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्रम कल्याण केंद्र में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए. जहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी. कार्यक्रम के दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने ऑन द स्पॉट अधिकारियों को उन समस्याओं के निदान का निर्देश दिया. इस जनसुनवाई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता के अलावा आम लोग अपनी-अपनी समस्या लेकर मंत्री बन्ना गुप्ता के पास पहुंचे. जहां मंत्री बन्ना गुप्ता ने लोगों की समस्याएं सुनी और उसके निष्पादन को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का फीडबैक भी लिया गया. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का फीडबैक लेने के साथ-साथ लोगों की समस्याएं सुनने का यह सीधा माध्यम है. इसके जरिए लोगों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन को लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दिए जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जमशेदपुर में चिकित्सक के साथ मारपीट की घटना को उन्होंने दुखद बताया. उन्होंने कहा कि चिकित्सक भगवान के दूसरे रूप होते हैं. हम सभी को उनका सम्मान करना चाहिए.