Video: बिहार में हुई जातीय जनगणना बना देश की सियासत का बड़ा मुद्दा, झारखंड में भी caste Census की तैयारी - हेमंत सरकार
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 6, 2023, 8:40 PM IST
रांची: बिहार में नीतीश सरकार द्वारा करायी गयी जातीय जनगणना ने देश की राजनीति में एक नया मुद्दा खड़ा कर दिया है. अब राजनीतिक दलों और राज्यों में चल रही सरकारों के बीच इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि उन राज्यों में भी जातीय जनगणना होनी चाहिए. अगर झारखंड की बात करें तो यहां भी जातीय जनगणना कराई जाएगी. इसके लिए एक मसौदा भी तैयार किया जाना शुरू हो गया है. झारखंड में बीजेपी के सहयोगी दल आजसू ने पहले ही कह दिया है कि जातीय जनगणना होनी चाहिए. अब हेमंत सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी के नेता भी जातीय जनगणना के लिए कहने लगे हैं. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस बारे में अपनी सहमति जताई है. उन्होंने कहा है कि झारखंड में भी जातीय जनगणना शुरू की जाएगी. यह लोगों का मौलिक अधिकार है. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना से बीजेपी के पेट में दर्द हो रहा है. जातीय जनगणना को इंडिया गठबंधन इसे 2024 के लिए तैयार की जा रही राजनीतिक उथल-पुथल और अन्य राज्यों में होने वाले चुनावों में समर्थन के तौर पर इस्तेमाल करना चाहता है. नीतीश कुमार ने सभी को एकजुट किया है, इसलिए एकजुटता की राजनीति में ये मुद्दा भी बीजेपी पर भारी पड़ता दिख रहा है. अब देखने वाली बात यह है कि कौन सी राजनीतिक पार्टी और उन पार्टियों की सरकार कितनी तेजी से अपने राज्य में जातीय जनगणना कराती है और इससे उन्हें क्या राजनीतिक लाभ मिलता है.