डुमरी उपचुनाव: मंत्री बन्ना गुप्ता चुनाव प्रचार करने पहुंचे बोकारो, ओवैसी पर बोला हमला - मंत्री बन्ना गुप्ता
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 30, 2023, 8:37 PM IST
बोकारो: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता डुमरी उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार करने बोकारो के चंद्रपुरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चंद्रपुरा प्रखंड के तारा नारी गांव में नुक्कड़ सभा कर दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी बेबी देवी को जीत दिलाने की लोगों से अपील की. इस दौरान उन्होंने भाजपा और असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला बोला. मंत्री बन्ना गुप्ता ने ओवैसी की पार्टी एमआईएमआईएम को एनडीए की बी टीम करार दिया. उन्होंने कहा कि ओवैसी आते हैं और लोगों को गुमराह करके चले जाते हैं. वहीं उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने भारतीय तहजीब को खंडित करने का काम किया है. साथ ही हर समुदाय को एक दूसरे समुदाय से लड़ाने का भी काम किया है. इस दौरान बन्ना गुप्ता केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर प्रहार किया. बन्ना गुप्ता आजसू सुप्रिमो सुदेश महतो पर भी जमकर बरसे.