Video: बगोदर में शोभा यात्रा और डांडिया डांस के साथ किया गया दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन
🎬 Watch Now: Feature Video
गिरिडीह: बगोदर मुख्यालय में आयोजित नवरात्रा दुर्गा पूजा महोत्सव की प्रतिमा विसर्जन को लेकर बुधवार को बगोदर में शोभा यात्रा निकाली गयी. जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. शोभा यात्रा के साथ हजारों श्रद्धालु चल रहे थे. डांडिया नृत्य की प्रस्तुति शोभा यात्रा की शोभा में चार चांद लगा रही थी. युवतियों और महिलाओं के समूह द्वारा डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया जा रहा था. शोभा यात्रा के साथ डांडिया टीम चल रही थी. इससे पहले मंदिर परिसर में सुहागिनों ने नम आंखों से माता को विदाई दी और एक-दूसरे को सिन्दूर लगाकर मां से सुहागिन रहने की कामना की. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बगोदर पुलिस के जवान शोभा यात्रा के साथ चल रहे थे. इसमें कुछ महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं. साथ ही मुख्यालय में ही फायर ब्रिगेड की भी व्यवस्था की गयी. दुर्गा मंदिर से निकाली गई शोभा यात्रा बगोदर बाजार, मंझलाडीह, सरिया रोड होते हुए बगोदरडीह स्थित शिवाला पहुंची, जहां मंत्रोच्चार के बीच मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. शोभा यात्रा में पूजा समिति के अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार, सुभाष साव, कुन्दन सिन्हा, सत्यनारायण प्रसाद, मुखिया आशा राज सहित हजारों श्रद्धालु शामिल थे.