Video: रांची के बेड़ो में संपन्न हुआ करमा मिलन समारोह, आदिवासी समाज की संस्कृति और परंपरा के महत्व पर दिया गया जोर
Published : Oct 8, 2023, 8:33 PM IST
रांची: जिला के बेड़ो प्रखंड के बारीडीह गांव स्थित पाड़हा जतरा मैदान में पाड़हा संचालन समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में दूसरा वार्षिक करमा मिलन समारोह सह जतरा का आयोजन किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर के उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत शामिल हुए. उन्होंने कहा कि करम पर्व मिलन समारोह यहां के लोगों की परंपरा, रीति रिवाज, संस्कृति है. जो हमेशा के लिए जीवंत रहे, इसके लिए इस तरह का समारोह किया जाता है. ऐसे समारोह में लोग अपनी कला संस्कृति, नृत्य गीत के साथ आनंद लेते हैं. ताकि हमारी परंपरा और भौतिक स्वरूप जीवंत रहे, साथ ही आने वाली पीढ़ी इसका अनुकरण कर अपने धरोहर को बचा सके. मौके पर सांसद प्रतिनिधि राकेश भगत ने कहा कि पाड़हा समिति के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य है कि आदिवासियों की संस्कृति, रीति रिवाज और परंपरा बची रहे. आजकल जतरा का राजनीतिकरण किया जा रहा है. इस तरह का आयोजन कर पाड़हा द्वारा इसे बचाने का कार्य किया जा रहा है.