Video: शेफाली जरीवाला पहुंचीं पलामू, कांटा लगा गाने की धुन पर झूमे पलामू वासी - कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 19, 2023, 10:39 PM IST
पलामू: कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला के डांस पर पलामू के लोग जमकर झूमे. दरअसल, पलामू में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया था. इस डांडिया नाइट के पहले दिन पूर्व मिस इंडिया सिमरन आहूजा ने भाग लिया था, जबकि दूसरे दिन कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला ने भाग लिया. पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महिला विंग द्वारा डांडिया नाइट का आयोजन किया गया है. पलामू के इलाके में पहली बार नवरात्र के दौरान होने वाले डांडिया में कई सेलिब्रिटी भाग ले रहे हैं. गुरुवार की रात पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के गांधी मैदान में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया. इसी डांडिया नाइट में शेफाली जरीवाला ने भाग लिया. इससे पहले पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की महिला विंग ने शेफाली जरीवाला का पलामू में जोरदार स्वागत किया. शेफाली जरीवाला ने डांडिया नाइट के दौरान कई नृत्य प्रस्तुत किया. कांटा लगा की धुन पर शेफाली जरीवाला ने पलामू के लोगों को जमकर झुमाया. गुरुवार को आयोजित डांडिया नाईट का उद्घाटन पूर्व मेयर अरुणा शंकर, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक, झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिन्हा ने किया. इस दौरान पलामू चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आनंद शंकर, चैंबर के महिला विंग की अध्यक्ष शर्मिला सुम्मी मौजूद थी.