Video: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपनी बहनो से बंधवाई राखी - ranchi news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 31, 2023, 8:27 PM IST
जमशेदपुर: देशभर में बड़े ही धूमधाम से रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है. बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांध कर उनके लंबी आयु की प्रार्थना कर रही हैं. वहीं भाई बहनों को उनकी रक्षा का वचन दे रहे हैं. जमशेदपुर में भी रक्षा बंधन का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने अपनी बहनों से राखी बंधवाई और उनका आशीर्वाद लिया. इस मौके पर रघुवर दास ने राज्य की तमाम बहनों को राखी की बधाइयां दी. उन्होंने कहा कि ये पर्व रक्षा, संकल्प और प्रतिबद्धता का त्यौहार है. इस दिन सभी भाई अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प लेते हैं. इस दौरान रघुवर दास ने रक्षाबंधन के मौके पर देश भर की बहनों को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटोती के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया. साथ ही इसे प्रधानमंत्री की तरफ से रक्षा बंधन का तोहफा बताया.