Video: कुड़मी को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग के विरोध में आदिवासी समाज का विशाल धरना प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 14, 2023, 11:01 PM IST
बोकारो: शनिवार को बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड कार्यालय में आदिवासी सामाजिक सुरक्षा समिति के बैनर तले जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. झारखंड राज्य में कुड़मी महतो द्वारा अनुसूचित जनजाति में आरक्षण की मांग को लेकर चलाये जा रहे सड़क और रेल रोको आंदोलन के विरोध में आदिवासी नेता गीताश्री उरांव के नेतृत्व में हजारों आदिवासी महिला-पुरुषों ने पारंपरिक हथियारों के साथ प्रदर्शन किया. इस दौरान आदिवासी समुदाय के लोगों ने अपने हाथों में तीर-धनुष, फरसा, तलवार,आदि के साथ एक दिवसीय हड़ताल कर विरोध जताया. हालांकि इस विरोध प्रदर्शन में बेरमो क्षेत्र के आदिवासियों की संख्या काफी कम देखी गयी. प्रदर्शन कर लोगों ने झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के आदिवासी समुदाय की सांस्कृतिक, सामाजिक और परंपरा की रक्षा के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम चंद्रपुरा अंचल अधिकारी संदीप कुमार मधेशिया को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर आदिवासी नेता फूलचंद मुर्मू, प्रेमचंद मांझी, रूपलाल टुडू, नारायण मरांडी, हीरालाल टुडू, जीतन मांझी, अनिल मुर्मू, अरुण किस्कू, विजय मांझी समेत हजारों आदिवासी नेता मौजूद थे.