Vande Bharat Express: रामगढ़ जिला में सुरंगों से गुजरेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, खूबसूरत नजारा का आनंद लेंगे यात्री - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
झारखंड में वंदे भारत एक्सप्रेस का बेसब्री से इंजतार हो रहा है. इसमें पटना से रांची सफर करने का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. इस महीने के चौथे सप्ताह में पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने की संभावना है. सुबह 6.55 बजे ये ट्रेन पटना से खुलेगी और दोपहर 1 बजे इसका रांची पहुंचने का समय है. 160 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से 06 घंटे में पटना से रांची की दूरी तय करेगी. इस रूट में यात्रियों के लिए सबसे खास होगा रामगढ़ जिला में 26 किलोमीटर के रूट में बरकाकाना और सिधवार सांकी रेलखंड पर बने 4 टनल और सुंदर वादियां. इन खूबसूरत वादियों के बीच 2280 मीटर की प्राकृतिक टनल और 1638 मीटर की एक कृत्रिम सुरंग से होकर ये ट्रेन गुजरेगी. रामगढ़ के बरकाकाना और सांकी रेलवे स्टेशन के बीच पड़ने वाले 3 प्राकृतिक और एक कृत्रिम सुरंग के साथ ही दो पहाड़ियों के बीच खूबसूरत वादियां लोगों के सफर को काफी रोमांचित बनाने वाला है. रांची से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर करके लोग झारखंड की प्राकृतिक सौंदर्य देखकर काफी आनंदित होंगे.