मोदी सरकार का 9 साल बेमिसाल, समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ- अन्नपूर्णा देवी
🎬 Watch Now: Feature Video
कोडरमा में केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी की प्रेस वार्ता हुई. यहां उन्होंने मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल की चर्चा करते हुए केंद्र की योजनाओं का बखान किया. कोडरमा के झुमरी तिलैया में प्रेस वार्ता में पार्टी के कई आला नेता भी मौजूद रहे. बीजेपी सांसद ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 9 साल का कार्यकाल बेमिसाल रहा है. इन वर्षों में सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एक बटन दबाते हैं तो अहर्ता के खाते में पैसा चला जाता है लेकिन पहले ऐसा नहीं होता था. केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि पीएम आवास योजना, उज्वला योजना, जनधन योजना जैसी अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं, जिसके जरिए लोगों की जीवन शैली में बदलाव आ रहा है. मोदी सरकार का प्रयास है कि गरीबी को दूर करने के लिए लोगों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया जाए. उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल में देश में मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज और एम्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है जो इस सरकार की विकासित सोच की मानसिकता को दर्शाता है.