अर्जुन ने अग्नि-बाण दाग कर किया रावण का वध, बारिश के बावजूद धूं-धूं कर जला बुराई का प्रतीक - Jharkhand News
🎬 Watch Now: Feature Video
खूंटी में रावण दहन कार्यक्रम (Ravana Dahan program in Khunti) में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शामिल हुए. रावण पर तीर चलाकर मंत्री अर्जुन मुंडा (Union Minister for Tribal Affairs Arjun Munda) ने दशहरा की परंपरा का निर्वहन किया. तीर चलाने के साथ ही बुराई का प्रतीक रावण धूं-धूं कर जलने लगा. हल्की बारिश के बावजूद रावण जलकर राख हो गया. खूंटी के रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय प्राचीन शिवालय क्षेत्र में किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जून मुंडा ने जिलावासियों को संबोधित करते हुए कहा कि 70 सालों से जो समस्याएं चली आ रही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से हम सबको यह गौरव मिला है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है, अखंड है. देश विकास की ओर आगे बढ़ेगा तो असुरी शक्तियों का विनाश होगा. हमें ऐसी समस्याओं से बाहर निकलकर एक नयी समाज, नए संरचना, नए विकास, नयी यात्रा, हिंदुस्तान भारत एक अखंड भारत के रूप में आगे बढ़ना है. रावण दहन को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वहीं रावण दहन देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी थी. मौके पर जिले के कई पदाधिकारी भी मौजूद थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST