Video: तीन राज्यों में जीत के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जनता का किया धन्यवाद - अध्यक्ष जेपी नड्डा
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 3, 2023, 7:09 PM IST
रांची: जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने विधानसभा चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चार राज्यों में से तीन राज्यों में भाजपा की जीत से यह स्पष्ट है कि लोगों ने कांग्रेस को रिजेक्ट कर दिया है. लोगों को मोदी जी की गारंटी पर विश्वास है और लोग समझ चुके हैं कि कांग्रेस झूठे वादे करती है. मोदी जी के विकास और गरीब कल्याण में विश्वास रखते हैं. कांग्रेस की गारंटियां फेल हो गईं. अर्जुन मुंडा ने इस जीत के लिए जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में पार्टी पर लोगों ने भरोसा जताया है. इसके लिए सभी लोगों का धन्यवाद.