Pakur News: विजयोत्सव पर याद किये गए स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह, लोगों ने दी श्रद्धांजलि - veer kunwar singh jayanti
🎬 Watch Now: Feature Video
पाकुड़: स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुवंर सिंह को विजयोत्सव पर याद किया गया. पाकुड़ जिला मुख्यालय के वीर कुंवर सिंह नगर भवन के सामने स्थापित प्रतिमा पर शहर के सैकड़ों लोगों ने माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष संपा साहा, कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश यादव भी मौजूद थे. विजयोत्सव के मौके पर शहर के सैकड़ों राजपूत समाज के लोग पहुंचे और बाबू वीर कुवंर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. नगर परिषद अध्यक्ष संपा साहा ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के बलिदान को भुलाया नही जा सकता. बाबू वीर कुंवर सिंह ने 80 वर्ष की आयु में भी अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए, इसलिए उन्हें एक कुशल सेना नायक के रूप में जाना जाता है. नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह ने जो देश के लिए किया है, उसे हमे सीखने की आवश्यकता है.