पलामू: जिले में पोस्ता की खेती के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अभी तक यह देखने को मिल रही थी कि पुलिस के जवान अभियान चला कर पोस्ता की खेती नष्ट कर रहे हैं. लेकिन पुलिस की एक चेतावनी के बाद दर्जनों लोग ट्रैक्टर, कुदाल और डंडे लेकर खेत में उतर रहे हैं और पोस्ता की खेती को नष्ट कर रहे हैं.
दरअसल, दो दिन पहले पलामू के मनातू थाना क्षेत्र में पोस्ता की खेती के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया था और मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया. इस दौरान 24 लोगों पर एफआईआर भी दर्ज किया गया था. खेती को नष्ट करने के बाद पुलिस इलाके में गई थी और ग्रामीणों को समझाया भी था. बाद में पुलिस की तरफ से चेतावनी जारी की गई थी. कहा गया कि था कि अगर खेती नहीं नष्ट होती है तो खेती करने वालों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ग्रामीणों के बीच गई थी और उन्हें समझाया भी है. पोस्ता की खेती के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. वहीं खेती करने वालों के खिलाफ चेतावनी भी जारी की गई. बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने खेती को खुद से नष्ट किया है. कई ग्रामीण इस खेती के खिलाफ खुद से आगे आए हैं, जबकि पुलिस की कार्रवाई कभी असर हुआ है. पुलिस खेती करने वालों को चिन्हित कर रही है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी.- रीष्मा रमेशन, एसपी पलामू
स्थानीय ग्रामीण भी खेती के खिलाफ उतरे, किया नष्ट
पुलिस की चेतावनी के बाद खेती करने वाले लोगों ने खुद से खेती को नष्ट करना शुरू किया है. वहीं वैसे भी ग्रामीणों की बड़ी संख्या है जो खेती के खिलाफ खड़े हो गए हैं. अप्टि और मिटार के अभियान में बड़ी संख्या में वैसे भी ग्रामीण शामिल हैं जिन्होंने पोस्ता की खेती नहीं की थी.
ये भी पढ़ें- पोस्ता की खेती करने वाले 18 लोगों पर मुकदमा! दो हुए गिरफ्तार, पुलिस की कार्रवाई में कई खुलासे
पोस्ता की खेती नष्ट करने के दौरान पुलिस के लिए स्पेशल एसओपी! फूंक-फूंक के जवान रख रहे कदम
कितनी कम हुई है पलामू में पोस्ता की खेती! तस्कर अधिकारियों के ट्रांसफर का कर रहे इंतजार