रंगारंग प्रस्तुति के साथ आदिवासी युवा महोत्सव का समापन, आदिवासी सभ्यता संस्कृति की दिखी झलक
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 27, 2023, 10:43 PM IST
Tribal Youth Festival concluded in Ranchi. रंगारंग प्रस्तुति के साथ आदिवासी युवा महोत्सव 2023 का समापन हो गया. रांची के मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप में दो दिनों तक चले इस महोत्सव के जरिए झारखंड के 32 आदिवासी समुदायों के रीति रिवाज और सांस्कृतिक परंपरा को एक मंच पर लाने की कोशिश की गई. झारखंड सरकार के सांस्कृतिक निदेशालय, पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सहयोग से सामाजिक संस्था मानव कल्याण और इंडीजीनस वेलफेयर सोसाइटी द्वारा इसका आयोजन किया गया. इस बार मुख्य आकर्षण ट्राईबल डांस रहा जिसे मुंडा, संथाल एवं खड़िया एसोसिएशन के छात्र द्वारा पारंपरिक रूप से प्रस्तुत किया गया. झारखंड के आदिवासी संस्कृति और इतिहास पर आधारित एल्विन रोजारियो द्वारा प्रस्तुत नागपुरी गीत को सराहा गया. नागपुरी गीत को मॉडर्न तरीके से विकृत बैंड द्वारा प्रस्तुति की गई. अमन कच्छप द्वारा रैंप परफॉर्मेंस पेश किया गया. जिसमें मॉडर्न अखरा और वर्तमान आदिवासी समाज के बारे में बताया गया. इस दो दिवसीय इस आदिवासी युवा महोत्सव की थीम कनेक्ट वीद कल्चर था.