ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने की सरकारी योजनाओं की समीक्षा, अस्पताल और स्कूल का किया निरीक्षण - UNION MINISTER BL VERMA

केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने गढ़वा में सरकारी योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अस्पताल और स्कूल का निरीक्षण किया.

Union Minister BL Verma
निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 22, 2025, 8:26 PM IST

Updated : Jan 22, 2025, 8:37 PM IST

गढ़वा: केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने बुधवार को गढ़वा जिले के विभिन्न स्थानों का दौरा कर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और स्थानीय समस्याओं का जायजा लिया. इस दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री ने स्कूलों, अस्पतालों और अन्य सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. केंद्रीय मंत्री ने गढ़वा के सीएम विद्यालय सह बालिका उच्च विद्यालय से दौरे की शुरुआत की. यहां बच्चों ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया गया. मंत्री ने भारत माता और डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित किया. इसके बाद उन्होंने स्कूल के बच्चों और शिक्षकों से बातचीत की.

केंद्रीय मंत्री ने बच्चों को उच्च शिक्षा का महत्व समझाया और सरकारी योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाने पर जोर दिया. उन्होंने स्कूल के लैब, स्मार्ट क्लास और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकांश व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं. केंद्रीय मंत्री ने झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के तहत चल रहे स्टॉल का निरीक्षण किया. यहां स्वयं सहायता समूह की दीदियों ने बताया कि पलाश मार्ट योजना के तहत वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना से उन्हें रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने बहनों की मेहनत की सराहना की.

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा का संबोधन (Etv Bharat)

इसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने विभिन्न वार्डों का दौरा किया. उन्होंने भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और इलाज में किसी तरह की परेशानी के बारे में पूछा. एक मरीज ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की और बताया कि उसे ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है. इस पर मंत्री भड़क गए और डॉक्टरों से जवाब मांगा. अस्पताल की इस लापरवाही पर मंत्री ने डीसी से नाराजगी जताई, जिसके बाद डीसी ने सिविल सर्जन और डीएस को फटकार लगाई. हालांकि लेबर वार्ड का निरीक्षण करते हुए मंत्री वहां की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे.

दौरे के अंत में केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि जन आकांक्षात्मक योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से निभानी होगी. उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में बेहतर सेवाएं देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि जो काम साठ साल में नहीं हुआ, वह पिछले दस साल में हुआ है, मोदी जी के आने के बाद महिलाओं का जीवन बेहतर हुआ है, वहीं महिलाओं को उनकी पहचान भी मिली है.

यह भी पढ़ें:

8वें वेतन आयोग को मंजूरी देने पर केंद्रीय कर्मचारियों ने जताया आभार, केंद्रीय मंत्री ने कहा- मिलेगा डायरेक्ट लाभ

योजनाओं की धीमी गति देख केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने जताई नाराजगी, लगाए राज्य सरकार पर आरोप

झारखंड के इस जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना नहीं हो रहा है पूरा, जानिए क्यों

गढ़वा: केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने बुधवार को गढ़वा जिले के विभिन्न स्थानों का दौरा कर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और स्थानीय समस्याओं का जायजा लिया. इस दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री ने स्कूलों, अस्पतालों और अन्य सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. केंद्रीय मंत्री ने गढ़वा के सीएम विद्यालय सह बालिका उच्च विद्यालय से दौरे की शुरुआत की. यहां बच्चों ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया गया. मंत्री ने भारत माता और डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित किया. इसके बाद उन्होंने स्कूल के बच्चों और शिक्षकों से बातचीत की.

केंद्रीय मंत्री ने बच्चों को उच्च शिक्षा का महत्व समझाया और सरकारी योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाने पर जोर दिया. उन्होंने स्कूल के लैब, स्मार्ट क्लास और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकांश व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं. केंद्रीय मंत्री ने झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के तहत चल रहे स्टॉल का निरीक्षण किया. यहां स्वयं सहायता समूह की दीदियों ने बताया कि पलाश मार्ट योजना के तहत वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना से उन्हें रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने बहनों की मेहनत की सराहना की.

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा का संबोधन (Etv Bharat)

इसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने विभिन्न वार्डों का दौरा किया. उन्होंने भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और इलाज में किसी तरह की परेशानी के बारे में पूछा. एक मरीज ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की और बताया कि उसे ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है. इस पर मंत्री भड़क गए और डॉक्टरों से जवाब मांगा. अस्पताल की इस लापरवाही पर मंत्री ने डीसी से नाराजगी जताई, जिसके बाद डीसी ने सिविल सर्जन और डीएस को फटकार लगाई. हालांकि लेबर वार्ड का निरीक्षण करते हुए मंत्री वहां की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे.

दौरे के अंत में केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि जन आकांक्षात्मक योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से निभानी होगी. उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में बेहतर सेवाएं देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि जो काम साठ साल में नहीं हुआ, वह पिछले दस साल में हुआ है, मोदी जी के आने के बाद महिलाओं का जीवन बेहतर हुआ है, वहीं महिलाओं को उनकी पहचान भी मिली है.

यह भी पढ़ें:

8वें वेतन आयोग को मंजूरी देने पर केंद्रीय कर्मचारियों ने जताया आभार, केंद्रीय मंत्री ने कहा- मिलेगा डायरेक्ट लाभ

योजनाओं की धीमी गति देख केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने जताई नाराजगी, लगाए राज्य सरकार पर आरोप

झारखंड के इस जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना नहीं हो रहा है पूरा, जानिए क्यों

Last Updated : Jan 22, 2025, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.