VIDEO: आदिवासी छात्रावास के छात्रों ने पाकुड़-दुमका मेन रोड किया जाम, जानें क्या है मांग

By

Published : Dec 15, 2022, 4:24 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

thumbnail
पाकुड़: हॉस्टल में रसोइया और पहरेदार नहीं रहने सहित अन्य मांगों को लेकर आदिवासी छात्रावास के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने पाकुड़-दुमका मेन रोड को डीसी आवास के निकट जाम कर दिया (Students jammed Pakur-Dumka main road) और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करने लगे. सड़क जाम कर रहे छात्रों ने बताया कि छात्रावास में रसोइया नहीं होने के कारण बीते दिन खाना बनाने के दौरान एक छात्रा बुरी तरह झुलस गयी और अस्पताल में उसका इलाज भी सही तरीके से नहीं किया जा रहा है. छात्रों ने बताया कि पहले भी कई बार छात्रावास की समस्याओं को लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन, समस्या का निदान नहीं किया गया. मजबूरन सड़क जाम करना पड़ा. सड़क जाम में शामिल छात्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. छात्रों ने कहा कि जब तब हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती सड़क जाम जारी रहेगा. हालांकि, सड़क जाम की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी और नगर थाना प्रभारी दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और छात्रों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन, छात्रों ने झुलसी छात्रा के बेहतर इलाज और अविलंब रसोइया की बहाली कराने की मांग पर अड़े रहे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.