भारत भ्रमण के दौरान धनबाद पहुंचे कार्तिक, कहा- हमलोग चाइनीज या नेपाली नहीं बल्कि भारतीय हैं - भारत भ्रमण पर निकले कार्तिक नगण्य पहुंचे धनबाद
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद: पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार के असम बॉर्डर के समीप रहने वाले कार्तिक नगण्य साइकिल से भारत यात्रा करते हुए धनबाद पहुंचे. वह अब तक बंगाल, बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की यात्रा पूरी कर झारखंड की यात्रा कर रहे हैं. इसके बाद ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश होते हुए दक्षिण भारत की यात्रा पर निकलेंगे. उन्होंने बताया कि वह भारतीय नागरिक है. शारीरिक बनावट के कारण उन्हें लोगों से नेपाली, चाइनीज आदि सुनना पड़ता है. कहा कि इस यात्रा का मकसद लोगों को यह बताना है कि हम सभी नॉर्थ ईस्ट के लोग भी भारत का हिस्सा हैं. हमें भी अपने देश से उतना ही प्रेम है जितना अन्य भारतीयों को. जरूरत पड़ने पर हमलोग भी देश के लिए शहीद होने तक को तैयार हैं. कहा कि हम सभी भारत माता के बेटे हैं. हम भी भारतीय हैं. कहा कि पूरे भारत भ्रमण कर लोगों को नॉर्थ ईस्ट के लोगों के बारे में जानकारी देना चाहते हैं.