VIDEO: भाड़ा नहीं बढ़ाने पर कोयले की ढुलाई होगी बंद, पाकुड़ में ट्रांसपोर्टर्स की बैठक में लिया निर्णय - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पाकुड़ में कोयले की ढुलाई ठप कर दी जाएगी, पाकुड़ जिला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन ने बैठक कर ये फैसला लिया है. जिला मुख्यालय के गोकुलपुर आम बगीचा में पाकुड़ जिला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन की बैठक ब्रजमोहन साहा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें पचुवाड़ा सेंट्रल एवं नॉर्थ कोल ब्लॉक से कोयला की ढुलाई करने वाले वाहन मालिकों ने प्रति टन 432 रुपये भाड़ा देने की मांग कोल कंपनी से की गयी है. इस बैठक की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रतिनिधि ब्रजमोहन साहा ने बताया कि कोल कंपनी द्वारा द्वारा कोयला ढुलाई के एवज में 270 रुपये टन भाड़ा दिया जाता है लेकिन इससे ट्रांसपोर्टर्स व मालिकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि इस बाबत कोल कंपनी के अधिकारियों से वार्ता की गयी तो कंपनी ने भाड़ा बढ़ाने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने बताया कि अगर कोल कंपनी भाड़ा नहीं बढ़ायेगी तो हम सभी कोयले की ढुलाई बंद करने का फैसला लेंगे. उन्होंने बताया गया कि इस मामले को प्रशासन के समक्ष रखा जाएगा. बता दें कि बीजीआर एवं डीबीएल कंपनी द्वारा अमड़ापाड़ा से डंफरों में कोयले की ओवर लोडिंग कोयला की ढुलाई की जाती थी और हाल के दिनों में शासन प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद कोयले की ढुलाई ओवर लोडिंग बंद कर दिया गया. ओवर लोडिंग बंद होने के कारण ट्रांसपोर्टर व वाहन मालिक भाड़ा बढ़ाने की मांग की जाने लगी.