VIDEO: दर्शकों को ही नहीं व्यापारियों को भी खली भारत के स्टार प्लेयर्स की कमी - Jharkhand News
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: कहते हैं जब किसी राज्य या जिले में मैच का आयोजन होता है तो वह किसी पर्व या त्योहार से कम नहीं होता. व्यापारियों को त्योहारों का खास इंतजार होता है कि उन्हें मुनाफा कमाने का बड़ा अवसर मिलेगा. इसी तरह की उत्सुकता रांची में हुए मैच (Match in Ranchi) से पहले देखने को मिली. जहां जेएससीए स्टेडियम (JSCA International Stadium) के बाहर ठेले, खोमचे और कपड़े बेचने वाले व्यापारियों ने अपला स्टॉल लगाया था (Traders expect profits during Match). हालांकि, इस साल व्यापारियों को पिछली बार की तरह मुनाफा नहीं हो पाया है. जिस तरह से पिछले बार दर्शकों की संख्या देखने को मिली थी, वह इस बार देखने को नहीं मिली. दुकानदारों की मानें तो कम मुनाफे का कारण यह है कि इस बार विराट कोहली, केएल राहुल, रोहित शर्मा जैसे भारत के स्टार प्लेयर्स मैच के लिए रांची नहीं आए. इसलिए उनके फैंस भी मैच देखने नहीं आए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST