The Radh Mahaotsav: गिरिडीह में 'द राढ़ महोत्सव' का आयोजन, नामचीन कलाकारों ने बिखेरी सतरंगी छटा - Giridih News
🎬 Watch Now: Feature Video
गिरिडीह के बगोदर प्रखंड में पहली बार 'द राढ़ महोत्सव' का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से झारखंड की लोक संस्कृति और कला को पुनर्जीवित रखने का प्रयास किया गया. कार्यक्रम में देश के नामचीन कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई. जिसमें कलाकारों ने झारखंड की कला संस्कृति सहित नटुआ नाच, छऊ नृत्य, पाइका, घोड़नाच, ढोलक वादन, झूमर नृत्य आदि की शानदार प्रस्तुति दी. प्रखंड के घाघरा गांव में शनिवार को देर रात दुधिया रोशनी के बीच खुले आसमान के नीचे कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. कार्यक्रम की शुरुआत अखड़ा पूजा के साथ हुई. गुरुचरण महतो एवं तेजो घासी के नेतृत्व में नटुआ नाच के साथ सबसे पहले अखड़ा को जगाया गया. इसके बाद उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार से सम्मानित कलाकार विनोद कुमार महतो की टीम जागो-जगाओ सांस्कृतिक कला मंच के द्वारा घोड़नाच और झूमर की प्रस्तुति की गई. जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल फेम प्रभात कुमार महतो की टीम के द्वारा पाइका नृत्य, अंतरराष्ट्रीय नटुआ टीम हरिराम कालिंदी, झारखंड झूमर जगत के कलाकार मिसिर पुनरिआर, उस्ताद कार्तिक कर्मकार, ढोल वादक नेशनल चैंपियन हेमली कुमारी आदि के द्वारा भी एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश किया गया. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीपीओ नौशाद आलम, थाना प्रभारी नीतीश कुमार दल- बल के साथ तैनात थे. इधर कार्यक्रम का लुत्फ उठाने के लिए पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, प्रमुख आशा राज, जिप सदस्य बैजनाथ महतो उर्फ छोटू दा, भाजपा नेता आशिष कुमार उर्फ बोर्डर, आंदोलनकारी टाइगर जयराम महतो सहित कई लोग पहुंचे हुए थे. द राढ़ पीपुल ट्रस्ट और हरियर उलगुलान ट्रस्ट के बैनर तले कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें द राढ़ पीपुल्स ट्रस्ट के संस्थापक गंगा महतो एवं हरियर उलगुलान ट्रस्ट के संस्थापक बैजनाथ उर्फ छोटू दा, प्रखंड आयोजन समिति के अध्यक्ष शशि कुमार महतो, सचिव छोटन प्रसाद छात्र आदि भी मौजूद थे. मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि झारखंड की कला और संस्कृति को जिंदा रखने के लिए इस तरह का कार्यक्रम सराहनीय है.