धनबाद: एसीबी की टीम ने जिला अभिलेखागार यानी पुराने डीसी ऑफिस स्थित रिकॉर्ड रूम में प्रधान सहायक (बड़ा बाबू) के पद पर तैनात संजय कुमार और उसके सहयोगी सोमनाथ चटर्जी को 6500 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने आरोपी संजय कुमार के भिस्तीपाड़ा स्थित देवालय अपार्टमेंट के फ्लैट में भी छापेमारी की. हालांकि टीम को उसके घर से कुछ नहीं मिला.
दरअसल, धैया निवासी मनोहर महतो से जमीन के दस्तावेज दिलाने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी. पीड़ित से शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम एक्टिव मोड में आ गई है. जांच के दौरान एसीबी की टीम ने मामले को सत्य पाया. जिसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और दोनों को रिश्वत लेते धर दबोचा.
एसीबी के डीएसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता धैया निवासी मनोहर महतो है. मनोहर ने पिछले महीने की 20 तारीख को एसीबी में इसकी शिकायत की थी. उसने अपनी शिकायत में बताया था कि टुंडी इलाके में उसकी एक जमीन है. जमीन के कागजात लेने के लिए वह पिछले कई दिनों से कार्यालय का चक्कर लगा रहा था. उससे 6.50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी. रिश्वत नहीं देने पर दोनों उसे प्रताड़ित कर रहे थे. वह रोज-रोज कार्यालय का चक्कर लगाकर थक चुका था.
डीएसपी ने बताया कि शिकायत का सत्यापन करने के बाद टीम ने कार्यालय में छापेमारी की. जाल बिछाकर दोनों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि इसी साल धनबाद रिकॉर्ड रूम से क्लर्क शुवेंदु को भी रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने बताया कि इस साल एसीबी का यह 11वां ट्रैप है.
यह भी पढ़ें:
शिकंजे में बिजली विभाग का जूनियर इंजीनियर और कर्मी, एसीबी ने घूस लेते हुए पकड़ा
लोहरदगा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, क्लर्क 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
देवघर सिविल सर्जन को एसीबी ने किया गिरफ्तार, 70 हजार रुपए ले रहे थे रिश्वत