कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का पलामू दौरा, शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने लिया भाग - पलामू न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 21, 2023, 6:43 PM IST
Storyteller Devkinandan Thakur in Palamu. देश के चर्चित कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर 21 से 28 नवंबर तक पलामू में रहेंगे. दरअसल, पलामू के मेदिनीनगर में हाउसिंग कॉलोनी के मैदान में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है. जिसमें चर्चित कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर भाग ले रहे हैं. मंगलवार को महायज्ञ की शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा में देवकीनंदन ठाकुर समेत हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. इससे पहले देवकीनंदन ठाकुर हेलीकॉप्टर से पलामू के हवाई अड्डा पर उतरे और कोयल नदी के तट पर शोभा यात्रा में भाग लिया. पलामू के प्रमुख चौक चौराहों से शोभा यात्रा गुजरी है. शोभा यात्रा को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. शोभा यात्रा में हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुष्प की वर्षा की गई. शोभा यात्रा की सुरक्षा में 150 से अधिक जवानों की तैनाती की गई थी. पूरे शहर का ट्रैफिक रुट प्लान बदला गया था.