झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा महागठबंधन, जनता का मिलेगा आशीर्वादः राजेश ठाकुर

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jun 19, 2023, 9:11 AM IST

खूंटीः लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगभग सभी पार्टियों ने जोर लगाना लगभग शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने राहुल गांधी के जन्मोत्सव को लेकर 53 किमी की पदयात्रा की शुरुआत कर दी है. कांग्रेस राज्यस्तरीय कार्यक्रम कर लोगों को एकजुट करने में लग गई है. कांग्रेस ने खूंटी में एलान कर दिया कि वो महागठबंधन के साथ रहेगी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भाजपा पर तंज कसा और कहा कि जो लोग चार साल गायब रहे हैं, वो क्षेत्र में आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि दो साल में मैं इतनी बार खूंटी आ चुका हूं कि मैं सबको पहचानने लगा हूं. हमें कोई चुनाव करने की जरूरत नहीं, हम जनता के बीच रहते हैं. जनता की सेवा कर रहे हैं और जनता का आशीर्वाद मिलेगा. वहीं राजेश ठाकुर ने चुनाव और सीटों के सवाल पर बताया कि जहां समझौता होता है वहां दावेदारी कमजोर लोग करते हैं. साझेदारी है तो वो दलों का गठबंधन है. जैसा पहले हुआ था विधानसभा चुनाव, वैसा ही लोकसभा चुनाव होगा और 14 सीटों पर महागठबंधन चुनाव लड़ेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.