VIDEO: दुमका में सोहराय पर्व की धूम, छात्रों के साथ जमकर थिरके संथाल परगना के डीआईजी - Jharkhand News
🎬 Watch Now: Feature Video
दुमका में प्रकृति प्रेम और सामाजिक सौहार्द्र का प्रतीक आदिवासियों का महापर्व सोहराय की धूम है. रविवार को संथाल परगना महाविद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं की ओर से सोहराय पर्व के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया (Sohrai Parv organized in Santhal Pargana College), जिसमें हजारों स्टूडेंट्स मांदर और बांसुरी की आवाज पर जमकर नृत्य करते नजर आए. छात्र-छात्राओं ने सोहराय पर्व पर संथाल परगना प्रमंडल के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल को भी आंमत्रित किया था. कार्यक्रम में पहुंचे डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल भी छात्र छात्राओं के साथ उन्हीं के रंग में रंगे नजर आए. इस दौरान डीआईजी ने गले में मांदर लटकाकर उसे बजाया और जमकर थिरकते दिखे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST