VIDEO: बोकारो में निकाली गई मां दुर्गा की शोभा यात्रा, सिंदूर खेला से दी गई माता को विदाई - Bokaro News
🎬 Watch Now: Feature Video
विजयादशमी 2022 पर बोकारो के विभिन्न पंडालों में बांग्ला विधि विधान से मां दुर्गा की आराधना कर सिंदूर खेला के साथ मां को विदाई दी गई (Sindoor Khela in Bokaro). महिला श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा को सिंदूर दान दिया, जिसके बाद उन्होंने एक-दूसरे को सिंदूर लगाया. सिंदूर खेला कर महिलाओं ने माता से सदा सुहागन रहने का आशीष मांगा. इसके बाद मां दुर्गा की प्रतिमा को वाहन पर सवार किया गया. नगर में मां दुर्गा की शोभा यात्रा निकाली गई. लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया. बैंड की धुन पर लोग थिरक रहे थे. अंत में गरगा और दामोदर नदी के अलावा विभिन्न तालाब के तट पर प्रतिमा को वाहन से उतारा गया. यहां श्रद्धालुओं ने मां की पूजा-अर्चना की. इसके बाद उनकी प्रतिमा को विसर्जित किया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST