शौर्य जागरण रथ रविवार को पहुंचेगा कोडरमा, स्वागत की तैयारी में जुटे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ता
🎬 Watch Now: Feature Video
कोडरमा: राम मंदिर निर्माण लेकर निकाला गया शौर्य जागरण रथ (Shaurya Jagran Rath) रविवार को कोडरमा पहुंचेगा. यह रथ चतरा होते हुए कल सुबह 9 बजे कोडरमा के चंदवारा पहुंचेगा. रथ के स्वागत को लेकर भव्य तैयारी की गई है. यह यात्रा चंदवारा होते हुए सुभाष चौक, झंडा चौक, महाराणा प्रताप चौक और कोडरमा, बरियार डीह होते हुए गिरिडीह के लिए रवाना हो जाएगा. जहां से हजारीबाग होते हुए यह रथ 8 अक्टूबर को रांची के जगन्नाथ मैदान में आयोजित धर्मसभा में शामिल होगा. रथ के कोडरमा आगमन को लेकर व्यापक तौर पर तैयारी की गई है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रथ के स्वागत की तैयारी में जुटे हुए हैं. इसके अलावा पूरे शहर में रथ यात्रा के स्वागत को लेकर बैनर पोस्टर लगाए गए हैं. जगह-जगह चौक चौराहों पर तोरण द्वार भी लगाए गए हैं. विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री पंकज दुबे ने बताया कि शौर्य जागरण रथ के आगमन को लेकर पूरे जिले में उत्साह का माहौल है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोगों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है, साथ ही अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है.