Massive Fire in Dhanbad: देखिए, कैसे धू-धूकर जले पुराने टायर और स्क्रैप - बीसीसीएल की दमकल की टीम
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद में आग की घटना सामने आई है. घनुडीह ओपी क्षेत्र के बीसीसीएल की ओल्ड क्वारी घनुडीह स्थित बिजली घर के सामने पड़े स्क्रैप व पुराने टायरों में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद यह धीरे-धीरे यह भयावह रूप ले लिया. आग की लपटें ऊपर तक उठने लगीं और धुएं का काला गुब्बार तेजी के साथ चारों ओर फैलने लगा. आग लगने के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गई. बीसीसीएल की दमकल वाहन मौके पर पहुंचे, दमकल वाहन के कर्मियों के द्वारा आग बुझाने की प्रयास किया जा रहा है. घटना के बाद चारों ओर धुंआ ही धुआं फैल गया. धुंआ के कारण होने वाले प्रदूषण के प्रति लोग काफी चिंतित हैं. अगलगी की घटना से बीसीसीएल के वाहनों के पार्ट पुर्जे को भी काफी नुकसान पहुंचा है. किन कारणों से लगी है इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है. फिलहाल बीसीसीएल की दमकल वाहन आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं. यहां काम करने वाले कर्मियों ने कहा कि वाहनों के स्क्रैप में किसी बच्चे के द्वारा आग लगा दी गई. जिस कारण टायर में आग पकड़ ली. टायर में आग पकड़ने के बाद यह धीरे धीरे बढ़ता चला गया.