देखें Video: रामगढ़ में हाइवा की चपेट में आई स्कूटी सवार महिला, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ हादसा - Road Accident in Ramgarh
🎬 Watch Now: Feature Video
रामगढ़ कॉलेज के पास स्कूटी सवार एक महिला हाइवा की चपेट में आ गई. इस घटना में स्कूटी सवार महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई है. घटना के बाद हाइवा चालक गाड़ी लेकर भागने लगा. लेकिन स्थानीय लोगों ने पीछा किया और एक किलोमीटर दूर जंगल में पकड़ा. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे (Road Accident CCTV Video) में कैद हो गई है. स्कूटी सवार महिला का नाम प्रियंका देवी, जो टायर मोड़ की ओर जा रही थी. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रही हाइवा ने प्रियंका को रौंद दिया और भागने लगा. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद रामगढ़ थाने की पुलिस पहुंची और एंबुलेस की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST