रांची के मांडर में सरना मां की पूजा, सामूहिक प्रार्थना सभा का आयोजन - सरना धर्मगुरु बंधन तिग्गा
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: मांडर प्रखंड के बंझिला स्थित सरना स्थल पर सरना मां की पूजा और सामूहिक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. सरना धर्मगुरु बंधन तिग्गा के अगुवाई में महतो, पहान और पुजार ने पारंपरिक विधि-विधान से पूजा की. मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड प्रदेश आदिवासी कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सन्नी टोप्पो मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि हम सरना धर्म के लोग प्रकृति के पुजारी हैं. हमारा धर्म बचेगा तभी हमारी संस्कृति, सभ्यता और पहचान बचेगी. उन्होंने कहा कि आज सरना धर्म पर चारों तरफ से कुठाराघात किया जा रहा है. हमारे धर्मगुरु बंधन तिग्गा द्वारा हमारे धर्म को बचाए रखने के लिए स्थल सरना पर पूजा और सामूहिक प्रार्थना की जा रही है. नेपाल, भूटान और श्रींलंका में भी हमारे आदिवासी सरना धर्म के लोग सरना मां की पूजा अर्चना कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST