Video: साहिबगंज में महागंगा आरती का हुआ आयोजन, दीपों के साथ घंटे और शंखनाद से वातावरण में हुआ भक्तिमय - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
साहिबगंज: जिले के बिजली घाट में महागंगा आरती एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस दौरान यहां का माहौल भक्तिमय हो गया. मन्त्रोच्चारण और घंटे-शंखनाद की आवाज से पूरा वातावरण गूंजायमान हो गया. इसमें सुनहरे दीप इसकी खूबसीरती में चार चांद लगा रहे थे. इसका आयोजन मिशन लाइफ कैंपेन 2023 ने नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत किया था. मकसद लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था. इससे उत्सव जैसा माहौल लग रहा था. इसमें जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह जन-संपर्क पदाधिकारी सविता सिंह, जिला गंगा समिति के सदस्य एवं बड़े पैमाने पर श्रद्धालुगण शामिल हुए. लीगेसी वेस्ट रिमूवल कैंपेन एवं मिशन लाईफ कैंपेन 2023 के संयुक्त प्रयास से नमामि गंगे क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्राम पंचायतों और राजस्व ग्रामों में स्वच्छता विषय पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया. इसी क्रम में ग्रामीणों ने जागरूकता रैली भी निकाली. कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के कर्मी, ISA के प्रतिनिधि, मुखिया, जलसहिया, ग्राम जल स्वच्छता समिति के सदस्य, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, ग्रामीणों एवं गांव के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. गौरतलब है कि लीगेसी वेस्ट रिमूवल कैंपेन 22 मई से 31 मई तक चलने वाला है.