VIDEO: सत्ता बंटवारे का 60-40 फॉर्मूला, जानिए क्या हुआ समझौता और कौन है नाराज - जेएमएम कांग्रेस में बोर्ड निगम बंटवारा
🎬 Watch Now: Feature Video
झारखंड में 60-40 नाय चलतो वाली राजनीति चाहे जिस जगह पर हो लेकिन सरकार के भीतर 60-40 वाला रेशियो पूरी रफ्तार से चल रहा है. झारखंड में बोर्ड निगम में अध्यक्ष पद के लिए होने वाले बंटवारे में कांग्रेस और हेमंत सोरेन वाली चल रही गठबंधन की सरकार में फॉर्मूला तय हो गया है. 60-40 का रेशियो झारखंड में बोर्ड निगम के अध्यक्ष पद के बंटवारे के लिए माकूल समझौता है. और इस पर हेमंत सोरेन को निर्णय लेना है. किसी को कोई आपत्ति नहीं है. इस पर अंतिम मुहर लगा दी गई है. बंटवारे वाली राजनीति को लेकर विश्वास और 60-40 वाली बात का विवाद चल रहा है. राष्ट्रीय जनता दल के झारखंड के प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि हमें अपना हक लेने आता है और हम अपना हक लेकर रहेंगे.