कांके डैम में साफ सफाई का काम पूरा, अब सुरक्षा और लाइटनिंग के काम में जुटे कर्मचारी - रांची न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16761969-thumbnail-3x2-kanke.jpg)
रांची: राजधानी रांची के सभी छठ घाटों में तैयारियां शुरू हो गई है. जितने भी डैम और तालाब हैं सभी की साफ सफाई की जा रही है. निगम क्षेत्र में करीब 70 डैम और तालाब हैं. जिसमें नगर निगम के कर्मचारी दिन रात काम कर साफ सफाई कर रहे हैं. रांची कांके डैम छठ घाट (Ranchi Kanke Dam Chhath Ghat) में करीब लाखों की संख्या में भीड़ होती है, जिसको लेकर सुरक्षा और साफ-सफाई का काम निगम और प्रशासन के लिए चुनौती हो जाता है. वहीं इस बार लगातार बारिश होने के कारण कई तालाबों में अत्यधिक पानी देखने को मिल रहा है, जिस वजह से कई तालाबों को खतरनाक घोषित किया गया है. ऐसे तालाबों में लोगों को सुरक्षित रखने के लिए स्थानीय स्तर पर गोताखोर के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम की तैनाती (Deployment of NDRF team) की गई है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से डैम में वोट और लाइफ सेविंग जैकेट भी रखे गए हैं ताकि विपरीत परिस्थिति में लोगों को सुविधाएं मुहैया कराई जा सके. रांची कांके डैम छठ घाट से जानकारी देते संवाददाता हितेश कुमार चौधरी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST