छठ पूजा को लेकर हटिया डैम मैं तैयारी, अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात काम में जुटे - रांची न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची में छठ पूजा को लेकर शहर के सभी तालाबों और डैम में तैयारी जोर शोर से की जा रही है. इसी के मद्देनजर राजधानी के धुर्वा स्थित हटिया डैम में भी तैयारी हो रही है क्योंकि राजधानी के सबसे बड़े छठ घाट के रूप में इस डैम को जाना जाता है. राजधानी के धुर्वा क्षेत्र में बिहार से आए लोगों की संख्या बहुत है ऐसे में यहां पर छठ को लेकर विशेष तैयारी होती है. लाखों की संख्या में लोग छठ के दिन धुर्वा डैम पहुंचते हैं. ऐसे में डैम में लोगों की सुरक्षा और अन्य संसाधनों की तैयारी कहीं न कहीं प्रशासन के लिए चुनौती होती है. धुर्वा स्थित हटिया डैम छठ घाट (Hatia Dam Chhath Ghat) का जायजा लिया संवाददाता हितेश कुमार चौधरी ने.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST