Chandrayaan 3: चंद्रयान 3 के लॉन्चिंग पैड को बनाने में एचईसी ने किया सहयोग, जानिए क्या कहते हैं इसके इंजीनियर - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-07-2023/640-480-18997086-thumbnail-16x9-hec.jpg)
रांची: चंद्रयान 3 के लॉन्चिंग पर पूरे देश के साथ-साथ एचईसी के कर्मचारियों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. चंद्रयान 3 के लॉन्चिंग पैड को बनाने में सहयोग देने वाले एचईसी के इंजीनियर और कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि आज देशवासियों के लिए जितनी खुशी का दिन है उससे ज्यादा खुशी का दिन एचईसी में काम करने वाले कर्मचारियों का है. चंद्रयान 3 के लॉन्चिंग पैड बनाने वाले इंजीनियरों ने कहा कि वर्ष 2005 में इस लॉन्चिंग पैड को बनाने के लिए भारत सरकार को विदेशों का रुख करना पड़ता था, लेकिन देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने एचईसी के कर्मचारियों पर विश्वास कर लॉन्चिंग पैड बनाने का वर्क आर्डर दिया. जिसे एचईसी के इंजीनियर और कर्मचारियों ने सफलतापूर्वक पूरा किया. चंद्रयान लॉन्च होने से कुछ देर पहले एचईसी के कर्मचारियों ने केक काटकर खुशियां मनाई. उन्होंने प्रबंधन और केंद्र सरकार से कहा कि आने वाले दिनों में वे और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए सरकार कारखाने की हालत को बेहतर बनाने का प्रयास करें.