Jamtara News: प्रचंड गर्मी से लोगों को मिली राहत, तेज हवा के साथ झमाझम बारिश - weather in jamtara
🎬 Watch Now: Feature Video
जामताड़ा: जिले में प्रचंड गर्मी से लोगों को राहत मिली है. जिले में मौसम का मिजाज सुहावना हुआ है. मौसम ने करवट बदली है. जिसकी वजह से तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई. बारिश होने की वजह से जामताड़ा में तापमान में गिरावट आई है और मौसम भी ठंडा हुआ है. प्रचंड गर्मी से जामताड़ा के लोग काफी परेशान थे. गर्मी के कारण लोगों का घर से निकलना दुर्लभ हो गया था. तापमान 43 से 44 डिग्री तक पहुंच चुका था, जिससे जामताड़ा सूरज की गर्मी से जल रहा था. सभी लोग आकाश की ओर टकटकी लगा रहे थे और इंद्र भगवान से कामना कर रहे थे, कि उन्हें राहत मिले और उनकी प्रार्थना भगवान ने सुन ली और शनिवार को दोपहर बाद अचानक तेज हवा पानी से मौसम सुहाना हो गया. जिससे तापमान में काफी गिरावट आ गई है. तापमान में गिरावट होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.