जामताड़ा में छठ महापर्व को लेकर जमकर हुई फलों की खरीदारी, महंगाई पर आस्था पड़ी भारी
🎬 Watch Now: Feature Video
जामताड़ा: लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर जिलेभर में उल्लास का माहौल है. फलों से बाजार पटे हैं. वहीं छठ को लेकर फलों की कीमतों में उछाल है, लेकिन महंगाई पर आस्था भारी पड़ रहा है. लोग जमकर फलों की खरीदारी कर रहे हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि छठ पर्व का सालोंभर इंतजार रहता है और इसमें कोई पुजारी नहीं होते हैं, बल्कि सीधे छठ व्रती छठ मैया और भगवान सूर्य से जुड़ते हैं. वहीं इस दौरान फलों की खरीदारी करने आए एक शख्स ने बताया कि महंगाई कितनी भी क्यों ना हो छठ व्रत करना है और फल खरीदना ही है. लोग सामर्थ्य के अनुसार फल खरीदते हैं और छठ पर्व मनाते हैं. वहीं छठ पर्व को लेकर छठ गीत से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. वहीं छठ पूजा में समाजसेवी भी आगे बढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं. इस क्रम में समाजसेवी तरुण कुमार गुप्ता पूरे विधानसभा में छठ व्रतियों के घर तक केला का थान, दो जोड़ी नारियल, फल का वितरण करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि छठी मैया के आशीर्वाद से यह नेक काम करने का बीड़ा उठाया है. वहीं छठ पूजा को लेकर नदी और तालाबों के घाटों की साफ-सफाई और सजावट का काम लगभग पूरा हो गया है. जहां कल अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. Chhath Puja 2023