VIDEO: गिरिडीह में मुहर्रम पर जगह जगह निकला जुलूस, या अली या हुसैन के लगे नारे - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-07-2023/640-480-19127715-thumbnail-16x9-julus.jpg)
गिरिडीहः हजरत इमाम हुसैन व उनके साथियों की शहादत कर्बला के मैदान में होने की याद में मनाये जा रहे मुहर्रम को लेकर गिरिडीह में जगह जगह जुलूस निकाला गया. इस दौरान कई जगह पर अखाड़ा का भी आयोजन हुआ. अखाड़े में लोगों ने खास कर युवाओं ने परंपरागत हथियारों के साथ प्रदर्शन भी किया. शहर के मौलाना आजाद चौक में एकता मंच के द्वारा आयोजन किया गया. यहां इरशाद अहमद वारिस, सैफ अली गुड्डू, सगीर, मेराज, अहमद हुसैन, रॉकी व्यवस्था में जुटे थे. इसी तरह शहर के कई स्थानों पर विभिन्न कमिटीयों द्वारा अखाड़ा आयोजित किया गया. ग्रामीण क्षेत्र के बालोडिंगा में भी अखाड़ा का आयोजन किया गया. इधर पर्व को देखते हुए डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी दीपक शर्मा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की टीम विधि व्यवस्था में जुटी है. इस दौरान एसडीएम विशालदीप खलखो, डीएसपी संजय राणा, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, इंस्पेक्टर रामनारायण चौधरी, कमलेश पासवान, विनय राम, थानेदार मुकेश दयाल सिंह शहरी व शहर से सटे इलाके में दलबल के साथ तैनात रहे.