PM Modi Jharkhand Visit: दुल्हन की तरह सजा उलिहातू, खूंटी से कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे पीएम - पीएम मोदी का झारखंड दौरा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-11-2023/640-480-20023758-thumbnail-16x9-collage.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Nov 14, 2023, 8:36 PM IST
|Updated : Nov 16, 2023, 11:00 AM IST
जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी से कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे. बुधवार को प्रधानमंत्री भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे और बिरसा मुंडा के वंशजों से मुलाकात करेंगे. बिरसा कॉलेज फुटबॉल मैदान में आयोजित सभा 25 हजार की क्षमता वाला हैंगर बनाया गया है, जहां से पीएम का संबोधन होगा. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा और प्रधानमंत्री विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह मिशन का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री 24 हजार करोड़ की राशि की प्रधानमंत्री विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह मिशन की शुरुआत करेंगे और प्रधानमंत्री किसान योजना के 18 हजार करोड़ रुपये की 15वीं किश्त जारी करेंगे. प्रधानमंत्री झारखंड से लगभग 7200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके अलावा सभा स्थल पर बने स्टॉल का पीएम निरीक्षण भी करेंगे. जहां केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े स्टॉलों का जायजा लेंगे. यहां मुख्य रूप से JSLPS से जुड़े तीन स्टॉल, ट्राईफेड, वन धन विकास केंद्र, प्रसंस्करण इकाई, डेमो स्टॉल सहित कुल 45 स्टॉल लगाए गये हैं.