रांची में छठ घाट की तैयारी: धुर्वा के शालीमार में तालाबों की श्रृंखला में बिखरती है अद्भुत छटा
🎬 Watch Now: Feature Video
Chhath Puja 2023. लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारियां रांची सहित राज्यभर में जोरशोर से चल रहा है. राजधानी रांची के धुर्वा के मत्स्य अनुसंधान संस्थान परिसर में स्थित शालीमार छठ घाट पर भी तैयारियां अंतिम चरण में है. यहां एक दर्जन से ज्यादा तालाब इस परिसर में हैं, जहां व्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हैं. शालीमार मत्स्य अनुसंधान परिसर प्रक्षेत्र में इस बार रांची नगर निगम की ओर से तालाबों की साफ सफाई और लाइटिंग की खास व्यवस्था के साथ साथ व्रतियों के लिए अस्थाई चेंजिंग रूम भी बनाया गया है. वहीं स्थानीय छठ पूजा समिति द्वारा भी तमाम तरह की व्यवस्था की गयी है. शालीमार घाट पर अपने परिजनों के साथ घाट बनाने आये प्रणव ने कहा कि उन्होंने परंपरागत तरीके से ही कच्चे तालाब में घाट बनाया है और HEC के अपने फ्लैट का नंबर भी लिख दिया है ताकि अर्घ्य वाले दिन कोई परेशानी न हो. धुर्वा इलाके के ही शंभु कुमार ने कहा कि आज उनका भी छठ घाट बन जायेगा. लेकिन नगर निगम को साफ सफाई में और तेजी लाने की जरूरत है क्योंकि अब समय काफी कम बचा है.