VIDEO: बीजेपी को लाज-शर्म नहीं है, बेशर्म हो चूकी है: सीएम हेमंत सोरेन - etv news
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मणिपुर घटना की निंदा करते हुए इसे काला अध्याय बताया है. झारखंड मंत्रालय में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देश की मौजूदा स्थिति को चिंताजनक बताते हुए कहा कि जिस तरह से मणिपुर में घटना घटी है, वह काला अध्याय में जुड़ने वाली घटना से कम नहीं है. इसकी निंदा जितनी की जाए वह कम होगी. गौरतलब है कि मणिपुर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दो महिलाओं को नग्न अवस्था में लोगों के बीच घुमाते हुए दिखाया गया है. इतना ही नहीं, आरोप यह भी है कि इससे पहले उसके साथ ज्यादती भी की गई है. हालांकि पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना को लेकर पहले से हिंसा की चपेट में रहा मणिपुर में माहौल और बिगड़ गया है. वहीं 2024 को लेकर गैर भाजपा दलों की तैयारी पर बीजेपी के द्वारा तंज कसे जाने पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि बीजेपी बेशर्म हो चुकी है, उसे कोई लाज शर्म नहीं है. भ्रष्टाचारी जब उनके पास चले जाते हैं तो क्या वाशिंग पाउडर निरमा से धूल जाते हैं.