Student Protest in Ranchi: सीएम आवास घेराव करने पहुंचे छात्रों को सुरक्षाबलों ने रोका, छात्र कर रहे नारेबाजी - 60 40 नियोजन नीति नाय चलतो
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: सीएम आवास घेराव करने पहुंचे छात्रों को सुरक्षाबलों ने रोक दिया है. बैरिकेडिंग के आगे छात्रों को नहीं जाने दिया जा रहा है. छात्र इससे आक्रोशित हैं. वे लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. 60-40 नियोजन नीति नाय चलतो के नारे लगा कर छात्र विरोध कर रहे हैं. छात्रों ने अपने हाथों में पोस्टर और बैनर भी ले रखा है. कई छात्र बैरिकेड पर चढ़ कर नारेबाजी कर रहे हैं और प्रशासन से सीएम आवास तक जाने की मांग कर रहे हैं. पुलिस सभी को समझाने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए वाटर कैनन और अन्य चीजों की व्यवस्था कर रखी है.