Ranchi Police: रामनवमी को लेकर रांची के संवेदनशील इलाकों में पुलिस का फ्लैग मार्च, देखें वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
रांचीः रामनवमी को लेकर रांची पुलिस अलर्ट मोड पर है. शहर की सुरक्षा को चाक-चौबंद तो की ही जा रही है, वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को राजधानी के सभी संवेदनशील स्थानों पर रांची एसएसपी और डीसी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. रांची के अल्बर्ट एक्का चौक से शुरू होकर फ्लैग मार्च मेन रोड होते हुए कर्बला चौक तक पहुंचा. कर्बला चौक के बाद रांची के चर्च रोड काली मंदिर रोड होते हुए हर उस स्थान से पुलिस का काफिला गुजरा, जहां कभी ना कभी सांप्रदायिक ताकतें मजबूत होने की कोशिश कर चुकी हैं. फ्लैग मार्च के दौरान ही वैसे तमाम संवेदनशील जगह, जहां पूर्व में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई थी वहां सीनियर एसपी ने खुद रुक कर इलाके के थानेदारों को जरूरी निर्देश दिए. इस दौरान रांची डीसी और एसएसपी ने शहर में सुरक्षा के लिए किए गए बंदोबस्त का जायजा भी लिया. रांची पुलिस के अनुसार फ्लैग मार्च के जरिए आम लोगों के बीच का संदेश दिया गया कि रामनवमी महापर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाय, कोई भी असामाजिक तत्व अगर शहर की शांति और सौहार्द्र को बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.